स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान आज से
मुंगेली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य में 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी 2019 तक स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का आयोजन होगा। कुष्ठ उन्मूलन के लिए जनजागरुकता तथा जनसहभागिता को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कुष्ठ उन्मूलन अभियान में जनसामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु लोगो को शपथ दिलाई जाएगी।
वर्ष 2019 की प्रथम ग्राम सभा में पंचायत विभाग के मदद से स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की कार्य योजना तैयार की गई है। प्रत्येक ग्राम सभा में कलेक्टर द्वारा घोषणा एवं शपथ तथा गंाधी का कुष्ठ रोगी श्री परचुरे शास्त्री की सेवा का आलेख का वाचन ग्रामीणों की समक्ष किया जाएगा। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोग के संबंध में समाज में भय एवं भं्रातिया को दूर करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनजागरुगता के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान के दौरान ग्र्राम सभा स्कूलो एवं नगरीय क्षेत्रो में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कलेक्टर का संदेश का वाचन होगा। कुष्ठ रोग के संबंध में भेद भाव को दूर करने के लिए शपथ तथा कुष्ठ से संबंधित प्रश्न एवं शंकाओ का समाधन किया जायेगा। कुष्ठ रोग उन्मूलन के प्रति बापू जी के योगदान विषय पर संगोष्ठी एवं उनके द्वारा कुष्ठ रोगी श्री परचुरे शास्त्री के सेवा पर आलेख का वाचन होगा इसके साथ ही कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए जन जागरुकता हेतु प्रचार सामग्री का वितरण माईकिंग एवं रैली तथा अन्य गतिविधियो का आयोजन होगा।
इसी तारतम्य में बी.आर. साव स्कूल मुंगेली में स्कूली विद्यार्थियों को जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे के द्वारा कुष्ठ बीमारी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई एवं स्कूल में उपस्थित प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों की उपस्थिति में स्कूल के विद्यार्थियों को कुष्ठ मुक्त राज्य बनाने हेतु शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य श्री एन.पी. तंबोली, डीपीपीएमसी श्री अमित सिंह, एसटीएस श्री सुमेश जायसवाल, एनएमए श्री आर.आर. साहू एवं बी.आर. साव स्कूल मुंगेली के शिक्षक/शिक्षका उपस्थित थे।