तेज रफ्तार कार गिरी खाई में, 3 की मौत

तेज रफ्तार कार गिरी खाई में, 3 की मौत

रायपुर। रायपुर के अटल नगर में बीती रात एक तेज रफ्तार कार सड़क खत्म होने से खाई में गिर गई, जिसमें 3 लोगो की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि आधी रात को सेंध तालाब के आगे एक आई-10 कार क्रमांक जीजे 10-केएफ-2221 तेज रफ्तार से आई और राईट साइड क्रिकेट स्टेडियम की तरफ न मोड़कर लेफ्ट साइड मोड़ दी और सडक खत्म होने पर नीचे खाई में जा गिरी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चारो युवक नया रायपुर के एक होटल में काम करने वाले बताये जा रहे है। बताया जा रहा है कि मरने वालो में गाडी चलाने वाला युवक मनाल कोसरिया 24 साल रायपुर के मोवा का रहने वाला है, दुसरे युवक की पहचान झारखंड के जमशेदपुर निवासी रवि तिवारी 25 साल के रूप में हुई है। तीसरा मृतक उमेर आलम 25 साल झारखंड का रहने वाला है, वही गंभीर रूप से घायल की पहचान सौरभ साहु 22 साल कलकत्ता का रहने वाला बताया जा रहा है जिसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.