नई दिल्ली। जयपुर की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी डेटा इंजेनियस ग्लोबल ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग ऐप ‘वीडियोमीट’ विकसित किया है। कंपनी का दावा है कि इसके जरिये एक साथ 2,000 लोग ऑनलाइन बैठक कर सकते हैं। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय दत्ता ने कहा कि इस एप के जरिये एक सत्र में लोगों के ऑलाइन भाग लेने को लेकर कोई सीमा नहीं है क्योंकि यह उपयोगकर्ता के पास ‘बैंडविड्थ’ और ‘होस्टिंग’ की उपलब्ध सुविधा पर निर्भर करेगा।
@VIDEO_MEET appreciated in Govt. of India’s Innovation Challenge for Video Conferencing. @GoI_MeitY@GovtOfIndia_@dataingenious@ajaydata
Thanks @BWsmartcitieshttps://t.co/B74cWHjvrn.
— VideoMeet – HD Audio Video Conference (@VIDEO_MEET) July 6, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया और हमने यह ऐप बनाया। इस ऐप के जरिये राजनीतिक रैली भी की जा सकती है। हालांकि बड़ी क्षमता में लोगों की भागीदारी को लेकर उच्च क्षमता के सर्वर जैसे आईटी संसाधन की जरूरत होगी।
India's app ban paves the way for dragon's digital downfall..@VIDEO_MEET gets mentioned
Thanks @DailyGuardian1 pic.twitter.com/vGs9HxUSCH— VideoMeet – HD Audio Video Conference (@VIDEO_MEET) July 2, 2020
VideoMeet is India’s 1st Organically Developed Video Conferencing App@VIDEO_MEET
Thanks @gizarenabloghttps://t.co/SZf5sB85Lm— VideoMeet – HD Audio Video Conference (@VIDEO_MEET) July 2, 2020