सामर्थ्य विकास मेला एवं अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम के विजेता पुरस्कृत
अम्बिकापुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा सामर्थ्य विकास मेला एवं 3 दिसम्बर 2018 को आयोजित अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के विजेता छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की की अध्यक्षता में हॉली क्रॉस आशा निकुंज विशेष विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि दिव्यांगजनों की प्रतिभा को निखारने हेतु इस तरह के कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से दिव्यांगजनों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रोत्साहन प्राप्त होता है। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुये बच्चों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। निगम के सभापति श्री शफी अहमद द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम की शुरूवात माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस दौरान हॉली क्रॉस विद्यालय के दिव्यांग छात्रों के बनाये गये क्राफ्ट प्रदर्शनी की अतिथियों द्वारा सराहना की गई। सर्व शिक्षा अभियान द्वारा सभी जनपदों में सांस्कृति कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी, शिक्षक, प्रशिक्षक व स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, उप संचालक श्री डी.के. राय, समाज सेविका सुश्री रीता अग्रवाल, बौद्धिक मंदता विद्यालय की अधीक्षिका श्रीमती सिनीवाली गोयल, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग के परीविक्षा अधिकारी श्री रविकांत कुम्भकार, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुनिल दत्त पाण्डेय, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक संजीव भारती सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।