जिला सहकारी बैंक की 59वीं नवीन शाखा खण्डसरा का शुभारंभ
बेमेतरा। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की 59वीं नवीन सर्व सुविधायुक्त कोर बैंकिंग शाखा का शुभारंभ जिला बेेमेतरा के ग्राम खण्डसरा में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन के कर-कमलो द्वारा संपन्न हुआ। बेमेतरा जिले की बैंक की यह 17 वीं शाखा है। खण्डसरा नवीन शाखा के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित खण्डसरा, कन्हेरा एवं झाल क्षेत्र के किसान लाभान्वित होगें। इस अवसर पर श्री बेलचंदन ने अपने सारगर्भित भाषण में कहा कि यह सहकारी बैंक किसानों का बैंक है।
अमानतदारों को राशि जमा कराने एवं राशि निकालने की सुविधा होती है। ग्रामीणों को बार-बार बेमेतरा व दाढ़ी जाना पड़ता था, लेकिन अब ग्राम खण्डसरा में नवीन शाखा खुलने से यहॉ के किसानों, समिति के सदस्यों एवं आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी, अब उनका सभी कार्य खण्डसरा में होगा। नवीन बैंक शाखा खण्डसरा में खाता खुलवाने पर बैंक के अध्यक्ष द्वारा पास बुक का वितरण किया गया। नवीन शाखा, ग्राम पंचायत द्वारा प्रदाय भवन में संचालित होगा। कार्यक्रम में बैंक के नवीन भवन का शिलान्यास भी बेलचंदन द्वारा किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. निवसरकर ने बैंक का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया एवं बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी गई।