सड्डू में अवैध प्लाटिंग पर रोक
रायपुर। सड्डू क्षेत्र में लगभग 40 हजार वर्गफीट क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर स्थल पर पहुंचकर कारगर रोक लगायी एवं अवैध प्लाटिंग हेतु बनायी गयी मुरम सडक को थ्रीडी लगाकर काटने की एवं मुरम को जप्त करने की कार्यवाही की गई। जोन 2 कमिश्नर ने बताया कि जमीन के संबंध में जानकारी लेने निगम आयुक्त के निर्देशानुसार कार्यवाही हेतु रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखा गया है। जमीन के संबंध में भूमि स्वामी की जानकारी मिलते ही संबंधित पर नियमानुसार कडी कार्यवाही नगर निगम द्वारा की जायेगी।