प्राथमिक शाला औंराईकला में मनाया गणतंत्र दिवस
जांजगीर-चांपा। जनपद पंचायत प्राथमिक शाला औंराईकला में 70 वॉ गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। प्रात: अध्ययरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जो गांव भ्रमण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में श्रीमती प्रेमबाई यादव सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक धरम सिंह, अमरनाथ निर्मलकर, शिक्षिका शमा सिद्धिकी, श्रद्धा साहू, उषा साहू, दशरथ यादव, राजकुमार सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक व छात्र-छात्राओं के पालकगण उपस्थित थे।