मुख्यमंत्री 29 को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
जांजगीर-चांपा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 29 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर जांजगीर-चांपा जिला आयेंगे और यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 1.40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड से प्रस्थान कर दोपहर 2.20 बजे जिले के नगर पंचायत शिवरीनारायण पहुंचेंगे। श्री बघेल दोपहर 2.20 से 2.30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 2.30 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक प्रादेशिक शाकम्बरी महोत्सव मे शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल 3.30 बजे शिवरीनारायण से हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।