जनदर्शन कार्यक्रम में सुनी गई लोगों की समस्याएं
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के निर्देश पर जिला कलेक्टोरेट में आयोजित सप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर द्वय श्री डी.के. सिंह एवं श्री ए.के. धृतलहरे ने जिले के विभिन्न अंचलों से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
जनदर्शन कार्यक्रम में जांजगीर के न्यू चंदनियापारा की निवासी श्रीमती गोपेश्वरी ने आवेदन देकर बताया कि उनके आवास के समक्ष कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण उनके आवागमन का रास्ता अवरूद्ध हो रहा है। उन्होंने आवागमन के रास्ते से अवैध निर्माण को हटाने की मांग की। अपर कलेक्टर द्वय ने आवेदन पत्र को गंभीरता से लिया और आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इसी तरह जिले के ग्राम सोनियापाट के ग्रामीण श्री गजाधर प्रसाद पटेल ने निलंबित शस्त्र लायसेंस का नवीनीकरण, ग्राम बघौदा के श्री सनत कुमार सूर्यवंशी ने भूमि की गलत सीमांकन को दुरूस्त करने और सरखों सेक्टर में कार्यरत मितानिन प्रशिक्षिका श्रीमती शारदा पाण्डेय ने संलग्न सिवनी-कन्हाईबंद सेक्टर से मुक्त कर सरखों सेक्टर भेजने की मांग की। कलेक्टर द्वय ने उनके आवेदन को भी गंभीरतो से लिया और संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में जांजगीर के ही श्री महेश्वर प्रसाद लदेर ने आवेदन देकर बताया कि उनके द्वारा फरवरी 2016 में मुद्रा लोन के रूप में राशि प्राप्त किया था इसके बाद उनके द्वारा मुद्रा लोन की राशि का भुगतान किया गया है इसके बावजूद भी संबंधित बैंक द्वारा राशि की मांग की जा रही है। अत: उन्होंने आवश्यक पहल करने की मांग की। इसी तरह अन्य आवेदकों द्वारा भी अपने विभिन्न समस्याओं के संबंध में आवेदन दिया गया। उनके आवेदनों को भी ंगंभीरता से लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
00 संबंधित अधिकारियों को दिये त्वरित निराकरण के निर्देश