गणतंत्र दिवस समारोह 2019 : महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

गणतंत्र दिवस समारोह 2019 : महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

बालोद। जिला मुख्यालय बालोद में आज राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय वातावरण में मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने प्रातः 9 बजे स्व. श्री सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती भेंड़िया ने जिले के शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने मार्च पास्ट और झांकी प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में उत्कृृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में विभिन्न विभागों नेे विकास कार्यों की झांकियों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजय चन्द्राकर, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री अभिषेक षुक्ला, श्रीमती मीना साहू, कलेक्टर श्रीमती किरण काशल, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर.ठाकुर, गणमान्य नागरिक श्री कृष्णा दुबे, श्री पुरूषोत्तम पटेल, श्री रविन्द्र भेंड़िया, श्री कृष्णकांत पवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।

* शहीदों के परिजनों को श्रीफल और शॉल देकर किया सम्मानित

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.