विधानसभा अध्यक्ष फहराएंगे ध्वजरोहण

विधानसभा अध्यक्ष फहराएंगे ध्वजरोहण

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मुख्य अतिथि की आसंदी से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को जिला मुख्यालय जांजगीर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 के मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय समारोह में प्रात: 09 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान और मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, हर्ष फायर, मार्चपास्ट और शहीदी परिजनों का सम्मान किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रात: 9.30 बजे से प्रारंभ होगा और यह कार्यक्रम प्रात: 10.30 बजे तक चलेगा। प्रात: 10.30 बजे से 11 बजे तक विभागीय झांकियों का प्रदर्शन होगा। मुख्य अतिथि डॉ. महंत प्रात: 11 बजे से विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेंगे। डॉ. महंत प्रात: 11.30 बजे कचहरी चैक स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.