मजदूर संघ ने कार्यसमिति की बैठक पर की चर्चा
रायपुर। भारतीय मजदूर संघ जिला रायपुर की बैठक राज्य कर्मचारी संघ कार्यालय में हुई। बैठक में दो और तीन फरवरी को भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्य समिति बैठक की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। जिला मंत्री नरोत्तम धृतलहरे ने बताया कि आगामी कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। इस अवसर पर कर्मचारियों की समस्याओं और मांगो पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष अश्वनी चेलक, उमेश नामदेव, रंजीत गायकवाड़, तिजकुमार बंजारे, कोमल सिंग साहू, केजे प्रकाश, अचिंत बराई, बोरान कुमार बंजारे, भेमन तारक, नागेन्द्र सिंह, राजेश कहार समेत अन्य शामिल हुए।