राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाता को किया जाएगा पुरस्कृत
रायपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को शाम 5 बजे जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राम कुमार तिवारी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जिले के नए मतदाताओं के सम्मान के साथ ही विधानसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान आयोजित वोटर सेल्फी के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।