उद्योग मंत्री संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण
रायपुर। वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगें। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री लखमा 25 जनवरी को रायपुर से रवाना होकर कोण्डागांव जिला के बड़े डोंगर होते हुए शाम 4 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। वे यहां 5 बजे नगर निगम स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे। वे 27 जनवरी को दंतेवाड़ा जिला के गीदम में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।