राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
रायपुर। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। देश के संविधान ने वयस्क नागरिकों को जो मताधिकार सौंपा है, उसका उपयोग जिम्मेदारीपूर्वक करना चाहिए। प्रजातंत्र में प्रत्येक वोट बहुमूल्य होता है, इसलिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस, इस बात का बोध कराता है कि मतदान एक महत्वपूर्ण शक्ति है और इसका उपयोग किया जाना चाहिए।