बहादुर बच्चों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस पर रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में प्रदेश के बहादुर बच्चों का सम्मान करेंगे। इसके पहले उन सभी बहादुर बच्चों ने गुरुवार को मीडिया के समक्ष अपनी बहादुरी की कहानी सुनाई और कहा वे आगे भी अपने दिलो-दिमाग से काम लेते हुए काम करेंगे। इतना ही नहीं, मुसीबत में पड़े लोगों की जान बचाने भी वहां कूद पड़ेंगे।
