स्वागत में प्रदेश प्रभारी को भुला गए भाजपाई
रायपुर। भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में हुई. बैठक में स्वागत के वक्त अजोबो-गऱीब स्थिति देखने को मिली जब प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन से पहले प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया, जिसके बाद सौदान सिंह खड़े हुए और उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी को कैसे भूल रहे हो, इनका भी स्वागत करिये. इसके बाद भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने माला पहनाकर डॉ.जैन का स्वागत किया.