26 व 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस 30 जनवरी को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। इन दोनों दिवसों पर जिले की सभी देशी और विदेशी मदिरा की दुकाने पूर्णत: बंद रहेगी। जिले में देशी और विदेशी व मदिरा का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।