राईस मिलों का भौतिक सत्यापन हेतु जांच दल गठित

राईस मिलों का भौतिक सत्यापन हेतु जांच दल गठित

मुंगेली। छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग आर्डर 2016 के खण्ड 6 के प्रावधान के अनुसार शासकीय धान की कस्टम मिलिंग हेतु पंजीकृत राईस मिलों द्वारा प्रत्येक माह मासिक विवरण प्रस्तुत करना रहता है। इसके लिए जिले में संचालित राईस मिलों का भौतिक सत्यापन 31 जनवरी 2019 तक किये जाने हेतु जांच दल गठित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली अनुभाग के लिये तहसीलदार श्री अविनाश सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार श्री उमाकांत जायसवाल, सहायक खाद्य अधिकारी श्री एसके मिश्रा, खाद्य निरीक्षक श्री विक्रांत नायडू, श्री धरमूराम किरंगे, मण्डी निरीक्षक पथरिया श्री राजेन्द्र कुमार भास्कर, सह.वि. अधिकारी श्री आईएस तंवर, पथरिया के लिए तहसीलदार पथरिया श्री सुभाष शुक्ला, खाद्य निरीक्षक पथरिया श्री सुशील कुमार टंडन, उप मण्डी पथरिया श्री मोतीलाल परे, सह. निरीक्षक श्री आर.के. कौशिक तथा लोरमी अनुभाग के लिये तहसीलदार लोरमी श्री तुलसीराम मरकाम, नायब तहसीलदार लोरमी श्री मुकेश देवांगन, सहायक खाद्य अधिकारी लोरमी श्री व्ही.एन. शुक्ला, उप निरीक्षक मण्डी लोरमी श्री ज्वाला प्रसाद कश्यप, सह.वि. अधिकारी लोरमी श्री एन.के. कश्यप शामिल है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.