पीपल फॉर एनीमल का पप्पी एडाप्शन कैंप 27 को
रायपुर। शहर के गली मोहल्लों में घूम रहे देशी किस्म के पप्पी के संरक्षण व गोद लेने के इच्छुक लोगों के लिए पीपल फॉर एनीमल नामक संस्था 27 जनवरी को स्थानीय मैग्नेटो मॉल में शाम 4 बजे से पप्पी एडॉप्शन कैंप आयोजित कर रहा है। इस कैंप के जरिए घर पर पालने के शौकीन लोग मनपसंद पप्पी घर ले जा सकेंगे। नगर पालिक निगम सड़कों, मोहल्लों में बिना संरक्षण घूम रहे इन पप्पी को सुरक्षित रखने इस संस्था के प्रयासों को अपनी सहभागिता देगा।
संस्था के सदस्यों ने नगर निगम कमिश्नर श्री रजत बंसल से मिलकर अपनी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी एवं जीव प्रेमियों को साथ लेकर जारी इस सकारात्मक पहल को मिल रहे सहयोग पर चर्चा की। नगर निगम कमिश्नर ने नगर के युवाओं के इस सोच की सराहना की और सहयोग हेतु आश्वस्त किया है।
आवारा पशुओं के संरक्षण की दिशा में कार्य करने वाली अग्रणी संस्था पीपल फॉर एनिमल की रायपुर इकाई द्वारा रायपुर में पिछले चार साल से आवारा पशुओं के बचाव तथा उन्हें परिवार दिलाने के दिशा में कैम्प सहित विभिन्न आयोजनों के माध्यम से कार्य कर रही है, संस्था के अध्यक्ष संकल्प गायधानी ने बताया कि सरकार द्वारा रायपुर चंदखुरी इलाके पर जमीन लीज़ पर दी गई है, जहाँ पर भविष्य में जरूरतमंद पशुओं के देखभाल और अन्य कार्य सुव्यवस्थित ढंग से किये जायेगें।