ट्रेनों की सफाई में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को मिला दूसरा स्थान
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए नित नए प्रयास कर रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मेहनत धीरे-धीरे रंग भी ला रही है। अच्छी मेहनत के चलते ही ट्रेनों की सफाई में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को देशभर में दूसरा स्थान मिला है। रेलवे बोर्ड ने देशभर के प्रत्येक जोन से बनकर जाने वाली कुछ ट्रेनों की साफ-सफाई का औचक निरीक्षण करवाया था, जिसका रेलवे बोर्ड द्वारा मंगलवार को रैकिंग जारी की गई है। जारी रैकिंग में साउथ रेलवे बोर्ड 736 नंबर प्राप्त कर पहले स्थान पर तो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बोर्ड 721 नंबर प्राप्त कर दूसरे स्थान पर है। देशभर में ट्रेनों की साफ-सफाई मामले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जोन के अधिकारी का कहना है कि कम संसाधनों में भी कर्मचारी बेहतर काम कर रहे हैं। कर्मचारियों की मेहनत की बदौलत ही जोन में बेहतर रिजल्ट आ रहा है।
ज्ञात हो कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत कुल तीन मंडल आते हैं। जिसमें बिलासपुर रेलवे मंडल, रायपुर रेलवे मंडल और नागपुर रेलवे मंडल हैं। तीनों मंडल मिलाकर कुल 24 ट्रेनें बनकर जाती हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ट्रेनों में साफ-सफाई को लेकर बेहतर प्रयास किया जाता है। उसके बाद भी देशभर से ट्रेनों में गंदगी को लेकर यात्रियों द्वारा अक्सर ट्वीटर या फिर रेलवे की हेल्प लाइन पर शिकायत मिलती रहती थी। इसे लेकर रेलवे मंत्रालय ने पहली बार देशभर के सभी 16 जोनों से बनकर जाने वाली कुछ ट्रेनों का प्राइवेट कंपनी द्वारा औचक निरीक्षण कराया था, जिसका परिणाम रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को जारी किया है।