बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर कार्यशाला का आयोजन
रायपुर। पंजीकृत लोक कलाकारों/दलों के ग्रुप-लीडर्स के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत् रीजनल आउटरीच ब्यूरो (आरओबी), रायपुर, द्वारा मंगलवार को होटल आदित्य के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक दिवसीय प्रादेशिक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाल का शुभारम्भ वरिष्ठ रंगकर्मी नीरज गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) और रीजनल आउटरीच ब्यूरो (आरओबी), रायपुर के अपर महानिदेशक, सुदर्शन पनतोड़े, पत्र सूचना कार्यालय और दूरदर्शन समाचार, रायपुर के सहायक निदेशक सुनील कुमार तिवारी तथा आरओबी, रायपुर के कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये उपस्थित थे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर की रिसर्च एवं ट्रेनिंग ऑफिसर, श्रीमती संध्या सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरूआत सबसे पहले हरियाणा में की गयी थी। छत्तीसगढ़ में यह योजना रायगढ़ और बीजापुर जिले में कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना से पहले रायगढ़ जिले में एक हजार पुरूषों के अनुपात में 918 महिलाएं थी, लेकिन इस योजना की सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के बाद, वर्ष 2017-18 में महिलाओं की आबादी एक हजार पुरूषों के अनुपात में 959 हो गयी। उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पिछले वर्ष 2018 में शुरू की गयी है।