बस्तर के ये ख्यातिनाम गजलकार नहीं रहे मंगल 22 जनवरी, 2019 भारत न्यूज़ बस्तर के ये ख्यातिनाम गजलकार नहीं रहे जगदलपुर। बस्तर के वकील एवं प्रख्यात शायर जनाब रऊफ परवेज साहब का कल देर रात लगभग 85 वर्ष की उम्र में इंतकाल हो गया। पच्चासी वर्षीय गज़़लकार रऊफ परवेज़ जी जगदलपुर के वयोवृद्ध रचनाकारों में से एक थे।