महबूबा मुफ्ती जम्मू में चल रही हैं सांप्रदायिक चाल: भाजपा
जम्मू। भारतीय जनता पार्टी ने गुज्जर और बकरवाल समुदाय को चुनिंदा रूप से निशाना बनाए जाने के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के दावों को सफेद झूठ करार देते हुए कहा कि वह सांप्रदायिक चाल चल रही हैं। भाजपा के राज्य प्रवक्ता बलबीर राम रतन ने संवाददाताओं को बताया कि जम्मू में गुज्जर और बकरवाल समुदाय को लेकर महबूबा मुफ्ती का बयान सफेद झूठ है और हमेशा की तरह वह इस शांत क्षेत्र में सांप्रदायिक चाल चलने की कोशिश कर रही हैं।
महबूबा ने रविवार को श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि दुर्भाग्य से राज्यपाल की नाक के नीचे जम्मू में गुर्जरों और बकरवालों को चुनिंदा रूप से निशाना बनाया जा रहा है। राज्यपाल का प्रशासन इस पर संज्ञान नहीं ले रहा है।