बिलासा महोत्सव में प्रदेश के कलाकार दिखाएंगे हूनर,सीएम बघेल भी पहुंचेगे
बिलासपुर। प्रतिवर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने वाला तीन दिवसीय बिलासा महोत्सव 15 फरवरी से शुरू होगा। शहर की सबसे पुरानी और जीवंत संस्था बिलासा कला मंच का 29वां महोत्सव है। मंच हर साल छत्तीसगढ़ के लोकसंस्कृति, लोकगीत, लोककला, लोकवाद्य, लोकसंगीत के कलाकारों को अपने हुनर का जादू दिखाने का मौका देता है। इसके लिए प्रदेश के कोने कोने से लोक कलाकारों बड़ी संख्या में शामिल होते हंै। स्थानीय लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान के खुले मंच में तीन दिवसीय बिलासा महोत्सव 15 फरवरी से 17 फरवरी तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से प्रारंभ होकर रात 11 बजे तक चलेगा। महोत्सव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित होंगे। उनके साथ अन्य विशिष्ठ अतिथियों को भी निमंत्रण भेज दिया गया है।मंच इस महोत्सव में सुवा, ददरिया, डंडा, भोजली, करमा, गम्मत, पंथी, राउत नृत्य, रास लीला आदि विधाओं को लगातार बिलासा कला मंच मंच प्रोत्साहित करने का अवसर देता है।