पेशनरों को माह दिसम्बर तक का पेंशन उनके खाते में अंतरित

पेशनरों को माह दिसम्बर तक का पेंशन उनके खाते में अंतरित

जांजगीर-चांपा। गरीबी रेखा श्रेणी के अंतर्गत जीवन यापन करने वाले वृद्वजनों, विधवा, परित्यक्त महिलाओं एवं नि:शक्तजनों के सहयोग के लिए सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजना के तहत जिले के 1 लाख 54 हजार 497 पेशनरों का पेंशन उनके खातो में अंतरित कर दी गई है। पेशन का राशि माह दिसम्बर तक उनके खाते में अंतरित कर दी गई है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने आज यहां बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वा पेंशन योजना के 57 हजार 99, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 8 हजार 851, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना के 2 हजार 413, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के 15 हजार 139, सुखद सहारा पेंशन योजना के 19 हजार 604 और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 51 हजार 391 पेशनरों को उनके खाते में माह दिसम्बर तक की राशि का अंतरण किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय पेंशन योजना की राशि डी.बी.टी. (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांरण) के माध्यम से हितग्राहियो की खाते में अंतरित की गई है। इसी तरह राज्य पेंशन योजना की राशि का भुगतान जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायो के माध्यम से हितग्राहियों की खाते में अंतरित की गई है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.