सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल सहायता पहुंचाने एम्बुलेंस सुविधा में होगा विस्तार

सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल सहायता पहुंचाने एम्बुलेंस सुविधा में होगा विस्तार

बलौदाबाजार। कलेक्टर श्री जे पी पाठक ने आज यहाँ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि दुर्घटना हो जाने पर जल्द से जल्द घायलों को अस्पताल पहुंचाना बहुत जरूरी है। राष्ट्रीय और राजमार्गों के नजदीक स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होने से एम्बुलेंस सुविधा और बेहतर होगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों में एबुलेंस और मुक्तांजलि (शव वाहन) के लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजें।

उन्होंने धान खरीदी के संवेदनशील केंद्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि अवैध धान परिवहन से बचा जा सके। इसके अलावा उन्होंने शहर के आस पास सुने इलाकों में भी लगातार गश्त करने के निर्देश दिए ताकि असामाजिक तत्व इन स्थानों पर सक्रिय न हों। उन्होंने आम जनता को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराने अभियान चलाए जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना सबकी जिम्मेदारी है चाहे वो पैदल चलने वाले राहगीर हों, सायकल चालक हों, दो पहिया या चार पहिया चालक या फिर भारी वाहन चालक। सबकी समझदारी और जिम्मेदारी से ही सड़क दुर्घटना में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि दु:ख का विषय है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से कई बार कितने परिवार उजड़ जाते है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही ट्रैफिक अमले को बॉडी कैमरे से लेस किया जाएगा ताकि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर उचित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि इससे ट्रैफिक पुलिस को काम करने में काफी सहूलियत होगी। स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले बसों और अन्य वाहनों के निश्चित समयांतराल में फिटनेस जांच और वाहन चालकों के चरित्र सत्यापन की बात भी कही।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने वालों, निर्धारित गति से अधिक गति में वाहन चलाने वालों, मोबाइल पर बात करते करते गाड़ी चलाने वालों, वाहन की क्षमता से अधिक सवारी या माल ढोने वाले वाले वाहनों और नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 2016 से अब तक विभिन्न कारणों से ट्रैफिक नियम तोड़ने के 59 लोगों के ड्रायविंग लाइसेंस तीन तीन माह के लिए निलंबित किए गए। अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ को स्थानांतरित प्रकरणों की संख्या 56 है। कलेक्टर श्री पाठक ने बैठक में जिले में ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उनके सुधार करने, सड़कों से अतिक्रमण हटाने, प्रदूषण की रोकथाम, सभी आवश्यक स्थानों पर यातायात संकेतक लगाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, जिला परिवहन अधिकारी श्री एस.एल. लकड़ा उपस्थित थे।

00 हाइवे के नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू की जाएगी एम्बुलेंस सेवा

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.