जिला अस्पताल में ब्लड बैंक शुरू
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार वासियों के लिए जिला अस्पताल में आज से ब्लड बैंक की सुविधा शुरू हो गई। ब्लड बैंक का शुभारंभ विधायक श्री प्रमोद कुमार शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विक्रम पटेल, कलेक्टर श्री जे.पी. पाठक ने किया। विधायक श्री प्रमोद शर्मा ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र वासियों की मांग थी कि जिला अस्पताल में ब्लड बैंक बने। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इसके लिएा काफी प्रयास किया गया। इस बहुप्रतिक्षित ब्लड बैंक के शुरू हो जाने से आम जनता को काफी सहूलियत होगी।
शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिका बलौदाबाजार के अध्यक्ष श्री विक्रम पटेल ने इस दौरान रक्त दान किया और लोगों से रक्तदाब करने की अपील की। उन्होंने बताया कि छात्र जीवन से वो रक्त दान करते रहे हैं। किसी जरूरतमंद की जान बचाने में अपना योगदान देने काफी संतोष की अनुभूति होती है। इस अवसर पर उन्हें जिला अस्पताल द्वारा रक्तदान करने का प्रमाण पत्र भी दिया गया। कलेक्टर श्री जे. पी. पाठक ने इस अवसर पर जिला अस्पताल की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि खून की कमी से जूझते मरीजों को पहले ब्लड बैंक न होने के कारण रायपुर रिफर करना पड़ता था लेकिन अब उनका इलाज यहीं संभव हो सकेगा। अब प्रसव के दौरान गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की जान खून की कमी से नहीं होगी। मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में निश्चित रूप से कमी आएगी। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगतार प्रयास किए जा रहे हैं। ब्लड बैंक के शुरू हो जाने से आज उनकी इस प्रतिबद्धता और अधिक बल मिला है। सिविल सर्जन डॉ अभय सिंह परिहार ने बताया कि हमें बहुत खुशी है कि ब्लड बैंक के शुरू हो जाने से हम मरीजों की बेहतर सेवा कर पाएंगे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश शर्मा, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. ए.के. वर्मा, डॉ एस.आर. बंजारे, डॉ स्वाति यदु सहित जिला अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।