क्रिकेटर कुंबले ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शनिवार को पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने मुलाकात की। इस दौरान कुंबले ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नई सरकार और उनके मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। अनिल कुंबले छतीसगढ़ फारेस्ट एवं वाइल्ड लाइफ के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
अनिल कुंबले की सीएम भूपेश से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में वाइल्ड लाइफ डेवलपमेंट और खेलों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि कुंबले को छत्तीसगढ़ के वन्य इलाकों से काफी लगाव भी है। कुंबले वन्य प्रेमी हैं, और वे फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं।