गरीब परिवार का बनेगा राशन कार्ड, बीपीएल धारी को मिलेगा 35 किलो चावल
रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि बीपीएल परिवार को 35 किलो चावल मिलेगा। हर गरीब परिवार का राशन कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जिन गरीब परिवारों का राशन कार्ड से नाम काटा था अब उनका नाम जोड़कर चावल देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गरीब परिवार के लिए राशन कार्ड बनाने की योजना शुरू हो गई है। श्री डहरिया ने विपक्षी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा चुनाव के दौरान राशन कार्ड और मजदूर कार्ड बनाने का काम करती है और चुनाव खत्म होते ही राशन कार्ड, मजदूर कार्ड से नाम काटने की प्रक्रिया शुरू कर देती है। भाजपा केवल जनता को लालच देने की काम करती है, लेकिन कांग्रेस सरकार ऐसा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कई गरीब परिवार का राशन कार्ड, मजदूर कार्ड नहीं बना है। उनको कार्ड बनाकर दिया जाएगा। बीपीएल परिवार को सरकार की योजना के तहत 35 किलो चावल, नमक, मिट्टी तेल सहित अन्य वस्तुएं सरकार की ओर से मिलेगी।