मिलिट्री पुलिस में पहली बार 20% महिलाओं को किया जाएगा शामिल – निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली। रक्षामंत्री (Defence Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है कि मिलिट्री पुलिस (Military Police) में ग्रेडेड तरीके से महिलाओं की भर्ती की जाएगी और शुरुआत में इनकी तादाद कुल संख्या का करीब बीस फीसदी रखा जाएगा।
एक साथ किए कए रक्षा मंत्री के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट में यह कहा गया- “हमारे सुरक्षाबलों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के मकसद से निर्मला सीतारमण ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए पहली बार पीबीओआर (पर्सनल बिलो ऑफिसर रैंक) के तहत मिलिट्री पुलिस में उन्हें शामिल करने का फैसला किया है।”
इसमें आगे कहा गया- “महिलाओं को शुरुआत में ग्रेडेड तरीके से शामिल किया जाएगा ताकि मिलिट्री पुलिस की कुल संख्या में करीब 20 फीसदी इनकी भागीदारी हो सके।” इनकी भूमिका बलात्कार और छेड़छाड़ के मामलों की जांच करने की होगी। सेना पुलिस का रोल सैन्य प्रतिष्ठानों के साथ कैंटोनमेंट इलाकों की देखरेख करना होता है। सेना पुलिस शांति और युद्ध के समय जवानों और साजोसामान की मूवमेंट को संचालित करती है।