DGCA ने 15 जनवरी के बाद चीन गए लोगों का भारत आने पर लगाया प्रतिबंध, बिहार में एक संदिग्ध को अस्पताल में किया भर्ती

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कोरोनावायरस को ध्यान में रखकर 15 जनवरी ,2020 के बाद चीन गए लोगो के वापस भारत आने की इजाजत पर प्रतिबंध लगा दिया है। ज्ञात हो कि चीन में अब तक कोरोनावाइरस से 803 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक महीने पहले चीन से लौटे छात्र टार्जन कुमार को कोराेनावायरस का संदिग्ध मानते हुए बिहार में गया के सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सीनियर रेजिडेंट हेमंत कुमार ने बताया कि छात्र को सर्दी और खांसी है, इसलिए हमने एहतियात बरती है। छात्र के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कोरोनावायरस के कहर से बचने के लिए चीन जाने वाले या चीन से आने वाले विदेशियों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

DGCA ने आदेश जारी किया है कि जो 15 जनवरी 2020 को या उसके बाद चीन गए हैं उन लोगों को भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

DGCA की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विदेशी जो 15 जनवरी, 2020 को या उसके बाद चीन गए हैं उन्हें भारत-नेपाल, भारत-भूटान, भारत-बांग्लादेश और भारत-म्यांमार सहित किसी भी हवाई, भूमि या बंदरगाह से भारत की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.