लूट की नियत से की थी स्क्रैप कारोबारी की हत्या
रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा के स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद सिराज के हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मृतक का पैसा लूटने के नियत से हत्या की थी. हत्या के बाद ग्राम तेंदुआ में एक पुल के नीचे फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपी रजा और नीटू सरदार को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त नैनो कार व लूट गई रकम में से नगदी 72 हजार रूपए जब्त किया गया है.
आरोपी मो. मुजाहिद रजा ने पूछताछ में बताया कि उसका मृतक मो. सिराज के साथ पिछले 2-3 महीने से व्यापार चल रहा था. उसे पैसों की आवश्यकता थी. इसलिए उसने मृतक को लूटने की नियत से पैसे लेकर ट्रक का सौदा दिलाने के नाम पर आमानाका गुरूद्वारा के पास बुलाया था. जहां उसके साथ उसका साथी मजिंदर सिंह उर्फ नीटू भी साथ में था. गुरूद्वारा के पास मृतक की गाड़ी खड़ी कराकर वे उसे अपनी नैनो कार में बैठाकर ट्रक दिखाने के नाम पर ग्राम तेंदुआ की तरफ ले गए और निर्माणाधीन पुल के पास गाड़ी रोककर हथौड़े से मृतक के सर में वार कर उसकी हत्या कर दिया. शव को पुल के नीचे फेंककर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस को गुमराह की नियत से मृतक के मोबाइल को गोंदवारा के नहर रोड के पास फेंक कर चले गए. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त नैनो कार व लूट गई रकम में से नगदी 72 हजार रूपए जब्त किया गया है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन व स्कूटी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है.