टिफिन बम को जवानों ने किया नेस्तानाबूद
बीजापुर। माओवादियों का लगाया 5 किलो वजऩी टिफिन बम सुरक्षाबल के जवानों ने किया बरामद, जवानों को नुकसान पहुंचाने माओवादियों ने प्लांट कर रखा था। आईईडी, सीआरपीएफ, 168 बीएन ने सर्चिंग के दौरान बासागुड़ा के राजपेटा के जंगलों से किया गया बरामद और समय रहते इसे नेस्तानाबूद कर दिया गया।