अम्बिकावाणी के संस्थापक किशन असावा का निधन
अंबिकापुर। अम्बिकावाणी के संस्थापक संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री किशन असावा का 83 वर्ष की आयु में आज 17 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 2:30 बजे नमनाकला अम्बिकापुर स्थित निवास में निधन हो गया। स्वर्गीय असावा जी सरगुजा जिले में लंबे समय तक दैनिक नवभारत के ब्यूरो चीफ रहे। इसके पश्चात उन्होंने लगभग 30 वर्ष पहले सरगुजा जिले के प्रथम बहुरंगी दैनिक अम्बिकावाणी का प्रकाशन प्रारंभ किया। श्री असावा राज्य स्तरीय अधिमान्यता पत्रकार रहे हैं। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को गहरी क्षति पहुंची है। वे अपने पीछे पुत्र वधू मंगला आसावा तथा पौत्री नैना असावा एवं नेहा असावा को छोड़ गये हैं। उनका अंतिम संस्कार 18 जनवरी, शुक्रवार को दोपहर बाद मुक्तिधाम शंकर घाट में किया जाएगा