वरिष्ठ पत्रकार किसन असावा को जनसंपर्क विभाग द्वारा श्रद्धांजलि
अंबिकापुर। अम्बिकावाणी के संस्थापक संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री किशन असावा के निधन पर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुये उनकी आत्मा की शांति तथा शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये इस अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। स्वर्गीय असावा का जनसंपर्क कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सदैव मधुर संबंध रहे। इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री संतोष सिंह, श्री शिवशंकर जायसवाल, श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, श्री सुखदेव पैकरा, श्री अबधनारायण सिंह, श्री विजय प्रताप राजवाड़े, श्री संत कुमार नायक, श्री मंगेश्वर कुमार उपस्थित थे।
