ननि फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव,तीन कर्मचारी गंभीर

ननि फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव,तीन कर्मचारी गंभीर

दुर्ग. नगर निगम फिल्टर प्लांट में अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. क्लोरीन गैस की चपेट में 8 कर्मचारी आ गए है, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां 3 कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिल्टर प्लांट के दो कर्मियों के अलावा पास ही प्रधानमंत्री आवास योजना के संयुक्त संचालक कार्यालय में काम कर रहे थे. हालांकि प्रशासनिक अमला घटना स्थल पर पहुंचकर फिल्टर प्लांट में गैस के रिसाव पर काबू पा लिया है.

कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने गैस प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है. वहीं गैस लीकेज की जांच कराने की बात कहीं है और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अन्य फिल्टर प्लांट और गैस वाल्व वाले स्थानों की एहतिहात के तौर पर जांच कराने की बात कहीं है.

बताया जा रहा है कि 24 एमएलडी फिल्टर दुर्ग में 900 किलो लीटर क्षमता वाली क्लोरीन गैस के सिलेंडर में सुबह से गैस लीकेज हो रहा था. गैस रिसाव की सूचना पर एनडीआरएफ, बीएसपी दमकल विभाग के कर्मियों मौके पर पहुंचकर गैस रिाव पर काबू पाया.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.