ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कम्युनिस्ट संगठनों पर झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने (वामपंथी) दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में हिंसा का माहौल बना दिया है। आदित्यनाथ शनिवार को यहां जीवाईएमसी मैदान में संशोधित नागिरकता कानून के समर्थन में जनजागरण मंच द्वारा आयोजित एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे।
नागरिकता संशोधन अधिनियम #CAA2019 के समर्थन में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय @myogiadityanath जी ने ग्वालियर में सभा को संबोधित किया#ShahInMP4CAA#CAAJanJagran #IndiaSupportsCAA#MPSupportsCAA pic.twitter.com/oAxuDK2KHw
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) January 11, 2020
JNU परिसर की हालिया घटनाओं का उल्लेख करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘झूठ का सहारा लेकर वामपंथियों ने हिंसक माहौल बनाया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने साजिश का खुलासा कर दिया और बताया कि परीक्षा प्रक्रिया को बाधित करने के लिए कैंपस में हिंसा रची गयी।’’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि जन जागरण अभियान चलाकर देश के लोगों को वास्तविकता के बारे में बताया जाए ताकि विपक्ष द्वारा पैदा किये जा रहे भ्रम (CAA और JNU की घटनाओं पर) को दूर किया जा सके।