बिजली चोरों से 2.36 करोड़ से अधिक की वसूली
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के रायपुर क्षेत्र अधीनस्थ आपरेशन एण्ड मेंटेनेंस तथा विजिलेंस की टीम द्वारा विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्षनों की जॉच की जा रही है। रायपुर सीटी सर्किल-1 में लगभग पच्चीस हजार एवं सीटी सर्किल-2 में लगभग चौदह हजार विद्युत कनेक्षनों की जॉच की गई। अधिकारियों की टीम द्वारा बीते माह तक अड़तीस हजार से अधिक विद्युत कनेक्षनों की आकस्मिक जॉच की गई, जिसमें से 1953 विद्युत कनेक्षन में बिजली चोरी का प्रकरण पाया गया। इनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुये दो करोड़ छत्तीस लाख रूपये से अधिक की राशि वसूली गई।
पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के आपरेशन एण्ड मेंटेनेंस एवं विजिलेंस की टीम द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विद्युत कनेक्षन की जॉच एवं डिफाल्टर कन्जूमर के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने अभियान छेड़ा गया है। उक्त जानकारी पॉवर कंपनी के अतिरिक्त महाप्रबधंक (जनसम्पर्क) श्री विजय मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि रायपुर शहर क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली जॉच के दौरान 47 प्रकरण पर कार्यवाही करने एफ.आई.आर.भी दर्ज की गई।
विद्युत विकास के क्षेत्र में तेजी से कार्य करते हुये पॉवर कम्पनी द्वारा लगातार उपभोक्ताओं की सुविधा में विस्तार किया जा रहा है। अत: ऐसे में उपभोक्ताओं की भी जिम्मेदारी है कि वे विद्युत के अवैधानिक उपयोग, बिजली चोरी से दूर रहते हुये विद्युत देयकों का नियत तिथि पर भुगतान करके कंपनी को सहयोग प्रदान करें। डिफाल्टर उपभोक्ताओं के विरूद्ध आर्थिक, कानूनी एवं दण्डात्मक कार्यवाही के साथ विद्युत लाईन विच्छेदन-सामग्री जप्तीकरण की कार्यवाही की जाती है।
00 38,153 विद्युत कनेक्शनों की हुई आकस्मिक जॉच