लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें-डी.जी.पी.

लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें-डी.जी.पी.

रायपुर। पुलिस महानिदेशक श्री डी. एम. अवस्थी ने आज पुलिस मुख्यालय, अटल नगर, रायपुर में सभी शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन से आने वाले पत्रों अथवा मंत्री गण के यहां से प्राप्त होने वाले प्रस्तावों का निराकरण समय-सीमा में किया जाना चाहिये। इसी प्रकार पुलिस विभाग में प्रदेशभर से प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच और निराकरण में भी तेजी लायें। पुलिस का आधुनिकीकरण, वाहनों का क्रय किया जाना और पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं में क्रय की जानी वाली सामाग्रियों की आपूर्ति के लिए क्रय समिति और तकनीकी समिति का गठन किया जाकर पूरी पारदर्शिता बरतते हुए सामग्री क्रय की जाये।

पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी ने कर्मचारियों के नियुक्ति और पदोन्नति के प्रस्तावों को तर्क संगत रूप से बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में सभी वर्गों के कर्मचारियों के केडर की संख्या के अनुरूप आवश्यक हो तो सेवा भर्ती नियमों में संशोधन भी किया जाये, जिससे सभी वर्ग के कर्मचारियों को समान रूप से पदोन्नति का लाभ मिल सके। बैठक में महानिदेशक श्री संजय पिल्ले, श्री आर. के. विज, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, श्री पवन देव सहित सभी शाखाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.