JNU देशद्रोह मामले में दिल्ली पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट की दाखिल, कन्हैया कुमार, उमर खालिद, शेहला रशीद बनाये गए आरोपी
नई दिल्ली। तीन साल पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की जांच अब पूरी हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने 2016 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई देशविरोधी नारेबाजी के मामले में सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। दिल्ली पुलिस की ओर से 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से दायर की गई चार्जशीट पर मंगलवार (15 जनवरी) को सुनवाई संभव है।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124ए, 323, 465, 471, 143, 149, 147, 120बी के तहत चार्जशीट दाखिल की है। इसमें कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, राया रसूल, बशीर भट्ट समेत अन्य लोग आरोपी बनाए गए हैं।
इस संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अभियोग से जरूरी अनुमति ले ली गई है। जांच के मुताबिक, कन्हैया कुमार ने 9 फरवरी 2016 को उन प्रदर्शनकारियों की अगुवाई की थी जिसमें नारेबाजी हुई थी।