युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प सह रोजगार मेला 14 को
रायपुर। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 14 जनवरी को रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, राजभवन रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प सह रोजगार मेला आयोजित किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी रायपुर ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।
प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र की संस्थाओं में जेटकिंग कम्प्यूटर, लीडर्स गु्रप, टॉप कैरियर सर्विसेस एवं कोरल फ्यूचर द्वारा आई.टी. सपोर्ट इंजीनियर, जुनियर सेल्स, सेल्स एक्सीक्यूटीव, ट्रेनर, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, मर्चेन्ट, एयरटेल प्रमोटर्स, अकाउंटेंट, टेली कॉलर (महिला), मार्केटिंग (बैकिंग एवं इश्योरेंस सेक्टर) के साथ-साथ डिलवरी बॉय तथा सिक्योरिटी गार्ड के 300 पदों पर भर्ती की जानी है। ऐसे आवेदक एवं आवेदिकाएं जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं., 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, टैली ई.पी.आर.09 एवं कम्प्यूटर में आई.टी.आई., डिप्लोमा, बी.ई. व आई.टी. आदि हो, प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।