नए रिकॉर्ड के साथ खुले शेयर बाजार, Sensex-Nifty में तेजी

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को मजबूती के साथ हुई और सेंसक्स फिर नई ऊंचाई पर पहुंचा। निफ्टी भी लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,800 के ऊपर उछला, जबकि निफ्टी 13,000 के करीब पहुंच गया।

इस हफ्ते के कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार नए रिकॉर्ड के साथ खुला। बीएसई (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 13.89 अंक (0.03%) बढ़कर 41,687.81 पर खुला। वहीं, नेशन स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 6.75 अंकों (0.06%) की तेजी के साथ रिकार्ड 12,266.45 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 17 शेयर में तेजी और 13 की चाल सुस्त रही। वहीं, Nifty में 30 शेयरों में लिवाली तथा 18 शेयरों में बिकवाली देखी गई, दो शेयरों में कारोबार नहीं हो रहा था।

बीएसई पर SBI के शेयर में सर्वाधिक 1.83 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प में 1.42 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 1.06 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 0.70 प्रतिशत तथा एलऐंडटी के शेयर में 0.48 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर यस बैंक के शेयर में 6.52 प्रतिशत, आयशर मोटर्स में 3.05 प्रतिशत, टीसीएस में 2.95 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 2.74 प्रतिशत तथा टाटा मोटर्स में 2.46 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। सेंसेक्स (Sensex), निफ्टी (Nifty) आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। ऑटो, IT, तेल-गैस शेयरों में जबर्दश्त खरीदारी रही। निफ्टी गुरुवार को 38 अंक चढ़कर 12,260 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 41,674 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। यह 3 अंक गिरकर 32,241 पर बंद हुआ है। मिडकैप 16,905 पर बंद हुआ।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.