प्रयागराज। महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की जानकारी खुद साझा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम भावुक हो गए। बोलते-बोलते उनका गला भर आया और आंखों से आंसू भी छलक पड़े। सीएम योगी ने कहा कि घटना दुखद है और मर्माहत करने वाली है। उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। हम लोग रात से पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ संपर्क में रहे। जो भी बेहतर हो सकता था, उसे करने का प्रयास किया गया।
सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाया। इस दौरान 30 लोगों को नहीं बचाया जा सका। उन्होंने घटना का पूरा ब्योरा देते हुए मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 25-25 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया और बताया कि घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है।