न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर लोग तेजी से फेक न्यूज का शिकार हो रहे हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर शेयर की गई किसी भी जानकारी पर यकीन करने से पहले उसे विश्वसनीय प्लेटफॉर्म पर चेक करना बेहद जरूरी है। इसी तरह एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा ‘नए संचार नियम’ के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी। कहा गया है कि नियमों के तहत सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी। यह मैसेज तेजी से फैल रहा है और लोग इस पर चर्चा भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया में तेजी से फैल रहे इस मैसेज में कहा गया है कि कल से व्हाट्सएप और फोन कॉल्स के लिए नए संचार नियम लागू होंगे। कहा गया है कि सभी कॉल रिकॉर्ड कर इन्हें सहेज लिया जाएगा और व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखी जाएगी। मैसेज में दावा किया गया है कि आपके डिवाइस मंत्रालय प्रणाली से जुड़ें हुए हैं।
एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी।#PIBFactCheck
▶️ यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️ भारत सरकार द्वारा ऐसे कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं।
▶️ ऐसी किसी भी फ़र्ज़ी/अस्पष्ट सूचना को शेयर ना करें। pic.twitter.com/pqh0eXBPJ7
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 10, 2023
मैसेज में और भी कई तरह के दावे किये गए हैं जैसे राजनीतिक या धार्मिक विषय पर मैसेज भेजने पर बिना वारंट गिरफ्तारी की जा सकती है। कहा गया है कि ऐसा करने पर गंभीर कार्रवाई की जा सकती है।
कल से लागू होंगे व्हाट्सएप और फोन कॉल के नए संचार नियम:-
01. सभी कॉल की रिकॉर्डिंग होगी.
02. सभी कॉल रिकॉर्डिंग सहेजी जाएंगी.
03. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी.
04. जो नहीं जानते उन सभी को सूचित करें।
05. आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़ेंगे।
06. सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश न भेजें।
07. अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों को बताएं कि आप उनका ख्याल रखें और सोशल साइट्स कम ही चलाएं।
08. राजनीति या समसामयिक मामलों पर सरकार या प्रधानमंत्री के समक्ष आपकी कोई भी पोस्ट या वीडियो…आदि। न भेजें
09. वर्तमान में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक विषय पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है… ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है।
10. पुलिस अधिसूचना जारी करेगी…इसके बाद साइबर क्राइम…इसके बाद कार्रवाई होगी, यह बहुत गंभीर है।
11। कृपया आप सभी, ग्रुप सदस्य, एडमिन,…कृपया इस मामले पर विचार करें।
12. सावधान रहें कि गलत संदेश न जाए और सभी को सूचित करें और इस बात का ध्यान रखें।
13. कृपया इसे साझा करें.
👇👇👇
जानकारी ✔व्हाट्सएप पर
1. ✔= संदेश भेजा गया
2. ✔✔= संदेश पहुंच गया
3. दो नीले ✔✔= संदेश पढ़ें
4. तीन नीले ✔✔✔= सरकार संदेश नोट करती है
5. दो नीले और एक लाल ✔✔✔= सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है
6. एक नीला और दो लाल = सरकार आपकी जानकारी जांच रही है
7. तीन लाल ✔✔✔= सरकार ने आपके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही आपको अदालत का समन मिलेगा।
एक जिम्मेदार नागरिक बनें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें..
महत्वपूर्ण जल्द से जल्द अगले ग्रुप में भेजें.
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने फैक्ट चेक में इस मैसेज को फर्जी बताया है। PIB ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि यह दावा फर्जी है। भारत सरकार द्वारा ऐसे कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं।
- फैक्ट चेक के लिए ने अपने ट्विटर हैंडल पर रखे, अधिकृत
**ऐसी किसी भी फर्जी या अस्पष्ट सूचना को शेयर ना करें।