अंबिकापुर। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंच गई है। एक रैली को सम्भोदित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा INDIA की सरकार आएगी तो हम MSP की गारंटी किसानों को देंगे… यह सिर्फ हमारी शुरूआत है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किसानों के लिए आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। पार्टी अध्यक्ष श्री @kharge जी और श्री @RahulGandhi जी ने ऐलान किया है कि कांग्रेस की सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करेगी और देश के हर किसान को इसके मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी… pic.twitter.com/GG5RypW97j
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 13, 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आज किसान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं। उन्हें रोका जा रहा है, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं… वो क्या कह रहे थे? वे सिर्फ अपने परिश्रम का फल मांग रहे हैं। भाजपा सरकार ने एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की लेकिन वे एमएस स्वामीनाथन की कही गई बात को लागू करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि किसानों को वास्तव में एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाना चाहिए।
हमारी MSP पर कानूनी गारंटी किसानों के जीवन में 3 बड़े बदलाव लाएगी।
– फसल के सही दाम मिलने से किसान कर्ज़ की मुसीबत से छुटकारा पा जाएगा।
– कोई भी किसान आत्महत्या को मजबूर नहीं होगा।
– खेती मुनाफे का व्यवसाय होगा और किसान समृद्ध बनेगा।
और समृद्ध किसान देश की तक़दीर बदल देगा।… pic.twitter.com/cKBa1pWKiL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 13, 2024
लेकिन बीजेपी सरकार ऐसा नहीं कर रही… जब भारत सरकार सत्ता में आएगी, तो हम भारत के किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला (कानून) देंगे। स्वामीनाथन रिपोर्ट में जो कहा गया है, हम उसे पूरा करेंगे।”