नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को हुए वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने पिछले 55 वर्षों से बंद पड़ी हल्दीबाड़ी-चिल्हाटी रेल लाइन का उद्घाटन किया।
Addressing the India-Bangladesh virtual summit with PM Sheikh Hasina. https://t.co/ewHLRWvVLZ
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2020
पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच रेल लाइन साल 1965 में बंद हो गई थी। इस तरह दोनों देशों के बीच रेल कनेक्टिविटी अब और मजबूत होगी।
Bangladesh is a major pillar in our neighbourhood-first policy and strengthening our relations has been a priority.
Even during the pandemic, our efforts have continuously moved ahead in several field apart from the health sector. We've also reduced hurdles in land-border trade. pic.twitter.com/YQNjWAnwy2
— BJP (@BJP4India) December 17, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से कहा, वैश्विक महामारी के कारण ये वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन संतोष का विषय है कि भारत और बांग्लादेश के बीच अच्छा सहयोग रहा है। वैक्सीन के क्षेत्र में भी हमारे बीच अच्छा सहयोग चल रहा है। इस सिलसिले में हम आपकी आवश्यकताओं का भी विशेष ध्यान रखेंगे।
Bangladesh is a major pillar in our neighbourhood first policy. It has been a special priority for me from Day 1 to strengthen our relations with Bangladesh: PM @narendramodi pic.twitter.com/22ujeO42ed
— BJP (@BJP4India) December 17, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, स्वास्थ्य के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी हमारी विशेष साझेदारी निरंतर आगे बढ़ती रही है। लैंड बॉर्डर ट्रेड में बाधाओं को हमने कम किया, दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी का विस्तार किया, ये सब हमारे संबंधों को और मजबूत करने के हमारे इरादों को दर्शाता है।
वैश्विक महामारी के कारण ये वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन संतोष का विषय है कि भारत और बांग्लादेश के बीच अच्छा सहयोग रहा है।
वैक्सीन के क्षेत्र में भी हमारे बीच अच्छा सहयोग चल रहा है।
इस सिलसिले में हम आपकी आवश्यकताओं का भी विशेष ध्यान रखेंगे।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/vbPNYnmpZO
— BJP (@BJP4India) December 17, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विजय दिवस’ के तुरंत बाद हुए इस वर्चुअल सम्मेलन को काफी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, हमारी मुलाकात और भी अधिक महत्व रखती है। एंटी लिब्रेशन फोर्सेस पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत को आपके साथ विजय दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गर्व की बात है।
It is a matter of pride for us to celebrate Vijay Diwas as a mark of victory over Anti-Liberation Forces.
Today, when Bangladesh is celebrating 49 years of its Indepedence, I pay my tributes to all bravehearts who laid down their lives in the struggle.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/62yOnyrDjn
— BJP (@BJP4India) December 17, 2020
‘विजय दिवस’ के अवसर पर मैंने कल भारत में राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और एक स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्ज्वलित की। ये 4 विजय मशाल पूरे भारत में भ्रमण करेगी और शहीदों के गांव-गांव ले जायी जाएगी।