EXIT POll 2021: असम, पुडुचेरी और बंगाल में कमल खिलने के आसार

न्यूज़ डेस्क। पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल से पता चल रहा है कि बीजेपी एक बार फिर मजबूती से ऊभर कर सामने आ रही है। एग्जिट पोल के हिसाब से इन राज्यों में मोदी लहर का असर साफ दिख रहा है। ज्यादातर एग्जिट पोल की मानें तो असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बन रही है। हालांकि तमिलनाडु में डीएमके और केरल में लेफ्ट की सरकार दिख रही है। वैसे कई एग्जिट पोल पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच 50-50 का मामला मान रहे हैं। लेकिन बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है। एक्जिट पोल के अनुसार ममता बनर्जी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल में भी पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी की सरकार आने का अनुमान जताया गया है।

एग्जिट पोल को देखे तो ममता बनर्जी के सलाहकार प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी फेल होती नजर आ रही है। प्रशांत किशोर यानी PK ने दावा किया था कि अगर बीजेपी को थ्री डिजिट में सीटें मिलती हैं तो वे चुनावी रणनीति का काम छोड़ देंगे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.