देर रात पीएम मोदी का निजी ट्विटर हैंडल हुआ हैक, अब सुरक्षित, बिटकॉइन को लेकर किया गया ट्वीट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर हैंडल रविवार को कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया। हालंंकि अब पीएमओ ने जानकारी दी है कि उनके ट्विटर हैंडल को फिर से सुरक्षित कर लिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, रविवार रात को पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर एक ट्विट किया गया जिसमें लिखा था कि, ‘ भारत ने अधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 BTC खरीदकर लोगों को बांट रही है’। कुछ ही मिनट बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया जाता है और फिर दोबारा 2 बजकर 14 मिनट पर एक और ट्वीट किया गया और इस ट्विट को भी तुरंत डिलीट कर दिया गया। इस बीच सोशल मीडिया युजर्स ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया और तेजी से वायरल करने लगे। कई लोग इस पोस्ट से हैरान भी हुए और कई लोगों ने पीएम मोदी के अकाउंट हैक होने पर सवाल उठाते हुए इसे सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया।

इन सब के बीच पीएमओ की तरफ से एक बयान आया जिसमें लिखा था कि, पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई थी, जिसे तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है और मामले की जानकारी ट्विटर को दे दी गई है. अकाउंट से छेड़छाड़ की गई छोटी सी अवधि में साझा किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर क सवाल कर रहे है। कई लोग इसे बिटकॉइन माफिया की हरकरत बताते है। यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी का ट्विटर हैंडल हैक नहीं हुआ हो, इससे पहले भी पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर कोरोना रिलीफ फंड में दान बिटकॉइन के जरिेए देने के लिए कहा गया था। बाद में इस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया था। बता दें कि, देश की सरकार ने किसी भी तरह के क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है और रिजर्व बैंक ने भी इसको लेकर चेतावनी दी है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.