पर्यटन डेस्क (Bns)। हिंद महासागर में मौजूद द्वीपीय देश मालदीव बड़ी मुसीबत में फंस गया है। उसके नेताओं के जरिए भारत को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लोगों ने मालदीव का बायकॉट करना शुरू कर दिया है। हजारों की संख्या में होटल बुकिंग और फ्लाइट टिकट कैंसिल करने की बात भी हो रही है, जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। मालदीव ने उन तीन मंत्रियों को भी सस्पेंड कर दिया है, जिनकी वजह से ये विवाद शुरू हुआ था।
पूरे देश पर छा गया है लक्षद्वीप का जादू… हर कोई अब लक्षद्वीप जाना चाहता है… वहीं #BoycottMaldives का असर देखने को मिल रहा है मालदीव की बुकिंग धड़ाधड़ कैंसिल हो रही हैं…#Maldives #Lakshadweep #Boycott_Maldives pic.twitter.com/s7nCUXNesV
— Astha Kaushik (@ASTHAKAUSHIIK) January 8, 2024
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस तरह से बायकॉट अभियान चल रहा है, उसे देखते हुए भारत में टूर ऑपरेटर्स मालदीव में छुट्टियां कैंसिल होने के बाद पड़ने वाले प्रभाव के लिए तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस द्वीपीय देश में घूमने के लिए लोगों के जरिए कोई नई पूछताछ नहीं हो रही है। ‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स’ ने अनुमान जताया है कि हालिया घटनाओं के नतीजे और बायकॉट का असर अगले 20 से 25 दिनों में दिखने लगेगा।
#BreakingNow: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा #BoycottMaldives.. मालदीव की बुकिंग हो रही हैं सस्पेंड
👉डिफेंस एक्सपर्ट #SanjayKulkarni बोले- 'मुझे मालदीव के अभद्र व्यवहार का बिल्कुल खंडन करना है'@AnchorAnurag #SocialMedia #Maldives #EasyMyTrip pic.twitter.com/CZTSo03jo2
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) January 8, 2024
होटल बुकिंग-फ्लाइट टिकट कैंसिल होने का दावा
वहीं, सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मालदीव के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हजारों की संख्या में होटल बुकिंग और फ्लाइट्स टिकट कैंसिल हुए हैं। अलग-अलग पोस्ट में कहा जा रहा है कि भारतीयों ने मालदीव में 8000 से ज्यादा होटल बुकिंग और 2500 फ्लाइट टिकट कैंसिल किए हैं। हालांकि, इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। हम इन आंकड़ों के सही होने का दावा नहीं करते है।
छोड़ो विदेश। चलो अपने देश। छोड़ो मालदीप, चलो लक्षद्वीप। नदी, द्वीप, समुद्र और अनगिनत मौसम का देश भारत, हम सब का गर्व है।
चलो घूमने लक्षद्वीप, एक और माइलस्टोन स्थापित कर दें। विदेशियों के लिए। हमारा पर्यटन, हमारा अभिमान, हमारा स्वाभिमान।#Lakshdweep#BoycottMaldives pic.twitter.com/EvC1qmEGyE— Renu Sharma (@iRenu_Kaushik_) January 7, 2024
कैंसिलेशन की बात में कितना दम?
दरअसल, भारतीय टूर ऑपरेटर्स ने उन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें बड़े पैमाने कैंसिलेशन की बात कही जा रही है। उनका कहना है, ‘अगर किसी शख्स ने अडवांस में प्लेन और होटल टिकट बुक कर लिया है, तो वह उसे कैंसिल नहीं करेगा।’ मेक माई ट्रिप के फाउंडर दीप कालरा ने कहा है कि भारतीयों के जरिए मालदीव की छुट्टियों को बड़े पैमाने पर कैंसिल नहीं किया गया है। अभी तक ऐसा कोई पैटर्न देखने को नहीं मिला है।
#BreakingNews: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा बायकॉट मालदीव, लोगों ने मालदीव का टूर प्लान रद्द किया#Lakshadweep #Maldives #PMModi #BoycottMaldives | @Chandans_live @JournoPranay pic.twitter.com/lgU6AXUeqW
— Zee News (@ZeeNews) January 7, 2024
कब दिखेगा बायकॉट का असर?
‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स’ का कहना है कि बायकॉट की मांग का असर 20 से 25 दिनों में साफ तौर पर दिखने लगेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने कहा, ‘अचानक से मालदीव को लेकर पर्यटकों की तरफ से कोई पूछताछ नहीं की जा रही है। अचानक से इसमें गिरावट देखने को मिली है। जिन लोगों ने पेमेंट कर दिया है, वो कैंसिल नहीं करने वाले हैं। हमें उम्मीद है कि लोग अब मालदीव के लिए ट्रिप बुक नहीं करेंगे।’
देश से ऊपर कुछ नहीं 👏
Ease My Trip के Co-Founder प्रशांत पित्ती ने मालदीव के लिए सभी बुकिंग कैंसिल कर दी हैं। https://t.co/X2FzMI0s8v pic.twitter.com/8zeX2Z0QX5
— Ravi Ranjan🇮🇳 (@RaviRanjanIn) January 8, 2024
जब उनसे पूछा गया कि बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन की खबरें क्या सच हैं? इस पर मेहरा ने कहा, ‘लोगों ने लाखों रुपये खर्च किए हैं। मगर वे कैंसिल नहीं करने वाले हैं। जिन लोगों ने अभी तक पेमेंट नहीं की है, वो पीछे हट सकते हैं। मगर बायकॉट का साफ असर अगले 25 दिन में दिखेगा, क्योंकि नई ट्रिप के लिए पूछताछ नहीं की जा रही है।’
भारतीयों की पसंदीदा लोकेशन मालदीव
भले ही कैंसिलेशन को लेकर खूब होहल्ला मच रहा हो, मगर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मालदीव भारतीयों के बीच काफी पॉपुलर लोकेशन है। मालदीव के पर्यटन मंत्रालय के डाटा के मुताबिक, मालदीव में दिसंबर 2023 तक आने वाले पर्यटकों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा थी। भारत से 2,09,198 पर्यटक मालदीव गए। इसके बाद रूस से 2,09,146 और चीन से 1,87,118 पर्यटक घूमने के लिए इस द्वीपीय देश में पहुंचे।
सोर्स :सोशल मीडिया / एजेंसी
मालदीव के हाई कमिश्नर इब्राहिम शाहीब को MEA दिल्ली में बुलाया गया है..
इसको भी कनाडा वाले डिप्लोमेट की तरह 5 मिनिट में 100 जूते मारे गए है,इसीलिए सूजा हुआ मुहं लेकर बाहर निकला है.. 😂😂#BoycottMaldives pic.twitter.com/dzweCMu72h
— Aakanksha🇮🇳 (@Charu_on_X) January 8, 2024